Chhath Puja 2021: छठ पूजा 2021 में व्रती किस रंग के कपड़े पहनना शुभ | Boldsky

2021-11-08 41

The festival of Chhath Puja is about to come. Chhath Puja is celebrated with great pomp in UP and Bihar. This year this puja is on 10th November. Chhath Puja is celebrated 6 days after Diwali. In such a situation, as soon as the Diwali festival is over, its preparations have started. Women keep fast on Chhath for the fulfillment of many other wishes including getting children. This worship is considered very difficult. However, women are also very curious about this festival. To make Chhath Puja memorable and special, women dress up and attend the puja. In such a situation, carry your best dress. Most of the women wear traditional clothes in Chhath Puja. In such a situation, wearing a sari on this day is more appropriate. However, to look stylish, women also wear suits, shararas etc. Style yourself with any kind of ethnic clothes, But pay special attention to the selection of colors. In Hindu rituals, colors have a special significance in festivals and worship. At the same time, pay attention to the color of the dress according to the fashion.Let us know what colors of clothes women should wear in this Chhath Puja, which, along with being auspicious, give a special look to the look.

छठ पूजा का पर्व आने वाला है। यूपी और बिहार में छठ पूजा को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल यह पूजा 10 नवंबर को है। दिवाली के 6 दिन बाद छठ पूजा मनाई जाती है। ऐसे में दिवाली उत्सव के खत्म होते ही इसकी तैयारी शुरू हो गई है। संतान प्राप्ति समेत कई अन्य मनोकामनाओं की पूर्ति को लेकर महिलाएं छठ का उपवास रखती हैं। ये पूजा बड़ी कठिन मानी जाती है। हालांकि इस पर्व को लेकर महिलाएं काफी उत्सुकता भी होती है। छठ पूजा को यादगार और खास बनाने के लिए महिलाएं सज संवर कर पूजा में शामिल होती हैं। ऐसे में अपनी सबसे बेस्ट ड्रेस कैरी करती हैं। छठ पूजा में ज्यादातर महिलाएं पारंपरिक कपड़े पहनती हैं। ऐसे में इस दिन साड़ी पहनना अधिक उपयुक्त होता है। हालांकि स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाएं सूट, शरारा आदि भी पहनती हैं। हिंदू रीति रिवाजों में त्योहार और पूजा पाठ में रंगों का खास महत्व होता है। वहीं फैशन के अनुरूप भी ड्रेस के रंग पर ध्यान दें। चलिए जानते हैं इस छठ पूजा में महिलाएं किन रंगों के कपड़ें पहनें, जो शुभ होने के साथ ही देखने में भी खास लुक दें।

#ChhathPuja2021

Videos similaires